“द डेली लाइफ ऑफ़ दी इम्मोर्टल किंग : कहानी, किरदार और देखने के तरीके”
द डेली लाइफ ऑफ़ दी इम्मोर्टल किंग एक बेहद ही लोकप्रिय चीनी ऐनिमे है, जो पूरी तरह से एक बेहतरीन एक्शन, कॉमेडी और फेंटेसी से मिश्रित है। इस ऐनिमे की कहानी एक बहुत ही असाधारण रूप से प्रतिभाशाली लड़के वांग लिंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी असीम शक्तियों को छुपा कर एक सामान्य रूप से विद्यालय का जीवन जीना चाहता है। लेकिन उसकी असीम शक्तियां और कई बाहरी खतरों के कारण उसका सामना कई प्रकार की मुश्किल हालातों से होता है, जिसका वह बखूबी डटकर मुकाबला करता है।
वांग लिंग जन्म से ही अद्वितीय प्रतिभा का धनी है। उसने बेहद ही कम उम्र में अमरता को प्राप्त कर लिया है। वह अत्यंत सारी दैवीय शक्तियां होने के पश्चात भी वह इनका दिखावा कभी भी नहीं करना चाहता। वह बस इतना चाहता है की वह कैसे एक आम इंसान के रूप में देखा जाए।
लेकिन जब उसे कुलतिवेशन हाई स्कूल में प्रवेश मिलता है, तो उसके सामने कई नई चुनौतियाँ आती हैं। अब यहां देखने वाली बात यह होती है, कि इतनी सारी मुश्किलें जिनसे बचना उसके लिए चुटकियों का खेल है, लेकिन इन सब के बावजूद वह कैसे बिना अपनी शक्तियों का प्रदर्शन किये इन हालातो से बच के निकलता है। यह देखने दर्शकों के लिए बेहद ही रोमांच पूर्ण एवं मजेदार होगा।
मुख्य पात्र
1. वांग लिंग – एक लड़का, जो अमर शक्तियों एवं दैवीय शक्तियों से भरपूर है लेकिन इन सबके बावजूद भी वह एक साधारण हाई स्कूल जीवन जीना चाहता है।
2. सु रोंग – वांग लिंग की सहपाठी एवं उसकी सबसे करीबी दोस्त।
3. चेन चाओ – वांग लिंग का मज़ेदार दोस्त, जो हमेशा उत्साह से परिपूर्ण रहता है।
4. गू यु छिंग – एक बुद्धिमान और शक्तिशाली लड़की, जिसे वांग लिंग के रहस्यों में दिलचस्पी होती है।
कहां और कैसे देखें?
भारत में यह शो क्रंचीरोल पर हिंदी में उपलब्ध है। आप इसे निम्नलिखित तरीकों से देख सकते हैं:
1. क्रंचीरोल पर स्ट्रीम करें:
इस शो को दर्शन क्रंचीरोल की वेबसाइट या फिर इसके एप्स, जो कि एंड्राइड एवं आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध हैं, पर बेहद आसानी से देख सकते हैं।
इस शो को देखने के लिए दर्शकों को हिंदी डब के साथ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसके लिए उन्हें ₹79/महीनादेना होगा।
सीज़न और हिंदी डबिंग
सीजन 1 और 2 – अभी के लिए इसके सीजन 1 और 2
हिंदी में उपलब्ध।
सीजन 3 – जल्द ही इसके सीजन 3 की आने की संभावना है।
इस ऐनिमे को देखने के कारण:
इस एनिमे को देखना उन दर्शकों के लिए और भी अच्छा हो जाता है, जिन्हें हल्के-फुल्के मज़ेदार, एक्शन, फैंटसी और कॉमेडी का मिश्रण पसंद है।