अब हिंदी में भी धमाल – ‘बैटल गेम्स’ और ‘कैम्पफायर कुकिंग’ भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि जैसे-जैसे एनीमे की लोकप्रियता भारत में बढ़ती जा रही है उसी अंदाज में हिंदी डब संस्करणों  की भी मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। अभी यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अगर प्रशंसकों ने खूब सारा प्यार दिया है तो बदले में एनीमे जगत ने भी उन्हें नए-नए संस्करणों के तौर पर प्यार दिया है। इसी क्रम में अब दो चर्चित एनीमे‌ — ‘बैटल गेम्स इन 5 सेकेंड्स’ एवं ‘कैंप फायर कुकिंग इन अनदर वर्ल्ड विथ मी एब्जर्व्ड स्किल’ —भारतीय दर्शकों के लिए हिंदी में भी उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

बैटल गेम्स इन 5 सेकेंड्स’ —  5 सेकंड का महत्व

इस अनिमे की कहानी बेहद रोमांचक एवं क्रिया से भरपूर है जिसमें एक सामान्य सा दिखने वाला छात्र असाधारण बुद्धि एवं रणनीति में माहिर होता है जिसका नाम है, ‘आकिरा शिरोयनागी’ यह छात्र एक रहस्यमई संगठन की लड़ाई में उलझ जाता है जहां पर समस्त लड़ाइयां महेश 5 सेकंड में शुरू होती है, एवं साथ ही साथ प्रतिभागियों को कुछ विशेष शक्तियां प्रदान की जाती हैं, जिससे इस एनीमे का रोमांच एवं एक्शन दोगुना मज़ेदार हो जाता है और अब भारतीय दर्शक इसकी कहानी का आनंद अपनी मातृभाषा हिंदी में ले सकेंगे।

कैंप फायर कुकिंग इन अनदर वर्ल्ड विथ मी एब्जर्व्ड स्किल — एक चटपटा स्वाद

यह एनीमे एक अलग तरह के विशेष थीम पर आधारित है जिसमें एक आम व्यक्ति को दूसरे संसार में बुलाया जाता है एवं मजेदार बात यह है कि यहां उसकी विशेष ताकत होती है — ऑनलाइन ग्रॉसरी। अब यहां वह आम आदमी अपने पाक कौशल एवं अपनी इस विशेष क्षमता की मदद से वहां रह रहे राक्षसों लोगों एवं जानवरों को स्वादिष्ट व्यंजन खिला है और अपने सफ़र को बेहद रोमांचक बनाता है। एक सबसे मजेदार बात तो यह है कि यह उन दर्शकों को तो और पसंद आएगी जिन्हें इसेकाई अर्थात दूसरे संसार की कहानी एवं फूड एनीमे पसंद है। अब इस चटपटे एनीमे की कहानी का लुत्फ भारतीय दर्शक हिंदी डब में उठा सकेंगे।

कहां देखें?

इन दोनों एनीमे कार्यक्रमों को भारत में मौजूद नामी-गिरामी ऐनीमे देखने वाले डिजिटल मंचों जैसे क्रंचीरोल और नेटफ्लिक्स पर हिंदी में डब किए गए रूप में देखा जा सकता है। कई बार यह हिंदी संस्करण यूट्यूब जैसे वीडियो मंचों या खासतौर पर बनाए गए ऐप जैसे एनी-वन एशिया की मोबाइल ऐप या फिर टेलीग्राम जैसे संदेश मंचों पर भी डाले जाते हैं, लेकिन बेहतर यही होगा कि सभी दर्शक‌ एनीमे को आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही देखें।