टीवी असाही ने किया ‘शिन-चैन’ की भारत में सिनेमाघरी रिलीज का ऐलान

हाल ही में ‘शिन-चैन’ के प्रशंसकों के लिए एक बेहद खुशी की खबर आई है। जापान की मशहूर एनीमेशन कंपनी ‘टीवी असाही’ ने यह घोषणा की है कि, दर्शकों की पसंदीदा एनीमे श्रृंखला ‘शिन-चैन’ की नई फिल्म भारतीय सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। इसका बहुत बड़ा कारण भारतीय दर्शकों के बीच में शिन-चैन का लंबे समय से लोकप्रिय होना भी है, जिनके खूब सारे प्यार एवं मांग को देखते हुए एनीमेशन कंपनी ने यह फैसला लिया है।

भारतीय दर्शकों के बीच शिन-चैन की बढ़ती लोकप्रियता

भारत में यह ‘शिन-चैन’ पहली बार 2000 के दशक के मध्य टीवी पर प्रसारित हुआ था और तब से ही यह लगातार बच्चों एवं युवाओं की पसंद बना हुआ है। इस शो का प्रमुख किरदार मानो घर-घर का किरदार बन गया हो, उसकी मजेदार शरारतें एवं नटखट अंदाज ने दर्शकों को खूब लुभाया है तथा साथ ही साथ इस कॉमेडी शो की कहानियां भी इसे बेहद खास बनाती हैं। भारत में इस कार्यक्रम को हंगामा टीवी एवं कार्टून नेटवर्क जैसे चैनलों पर प्रसारित किया जाता रहा है।

बड़े पर्दे पर रिलीज के फायदे

दरअसल अगर देखा जाए तो अक्सर ऐसा देखा गया है, जो भी कार्यक्रम एवं उसके किरदार हमें बेहद पसंद आते हैं, हम उसे कार्यक्रम एवं उसके किरदार को बड़े पर्दे पर एक बार जरूर देखना चाहते हैं। अब उसी प्रकार शिन-चैन की नई फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने को तैयार है, तो इस किरदार के चाहने वालों के लिए तो यह किसी बड़ी खुशी की खबर से कम बिल्कुल भी नहीं है। उम्मीद यह भी की जा रही है कि यह फिल्म हिंदी में  तो प्रसारित होगी ही, लेकिन साथ ही साथ तमिल एवं तेलुगू जैसी भाषाओं में भी डब के साथ रिलीज की जाएगी, इसे अधिक से अधिक प्रशंसकों तक पहुंचा जा सके।

रिलीज की संभावित तारीखें

यद्यपि अगर हम इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो अभी तक टीवी असाही ने इसकी रिलीज की तारीख की सटीक घोषणा नहीं की है, लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म 2025 के मध्य तक भारतीय सिनेमा घरों में दस्तक दे देगी।

प्रशंसकों में जोश एवं उत्साह

जब से शिन‌ चैन फिल्म की भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक की घोषणा हुई है, दर्शकों  के बीच में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर प्रसंस्को ने अपने अलग-अलग तरीके से किए गए कमेंट्स के द्वारा अपने उत्साह को भरपूर तरीके से दिखाया है। कई प्रशंसकों ने एनीमे श्रृंखला से जुड़ी अपनी बचपन की यादों को भी बताया, की कैसे वह अपने विद्यालय में भी अपने दोस्तों के बीच इसकी चर्चा कर जोर-जोर से ठहाके लगाए करते थे।

भारत में हाल ही में यह देखा गया है कि एनीमे की लोकप्रियता पहले से कहीं ज्यादा बड़ी हुई है, एवं निरंतर बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह कदम भारतीय एनीमे प्रेमियों के लिए किसी शानदार तोहफे से कम बिल्कुल भी नहीं है।