डेलीशियस इन डंजियॉन: एडवेंचर और फूड का स्वादिष्ट संगम

आज तक आपने कई प्रकार के एनीमे देखे होंगे जिसमें एक्शन, एडवेंचर, रोमांस तथा कॉमेडी शामिल होती है।‌ लेकिन ‘डेलीशियस इन डंजियॉन’ की कहानी काफी अलग है – इसमें एडवेंचर, कॉमेडी के साथ-साथ कुकिंग का भी लाज़वाब मिश्रण शामिल है।

इसकी कहानी लायोस टूडेन नमक एडवेंचरर तथा उसकी टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खतरनाक ड्रैगन से हारने के बाद वापस से अपनी बहन‌ फालिन को बचाने के लिए एक डंजियॉन‌ (गुफा) में दोबारा जाने का निर्णय लेता है। हालांकि टूडेन के पास संसाधनों की कमी होती है जिसके कारण मजबूरी में उसे रास्ते में मिलने वाले मॉन्सटर्स को ही पकाकर खाना पड़ता है, अपने इसी खतरनाक सफर के दौरान उसकी मुलाकात बौने‌ सेन्शी से होती है, जो मॉन्स्टर व्यंजनों का विशेषज्ञ होता है तथा उसकी इसी विशेषता को देखते हुए,‌ टूडेन उसे अपने साथ शामिल कर लेता है।

कब और कहाँ देखें?

“डेलीशियस इन डंजियॉन” एनीमे का निर्माण “स्टूडियो ट्रिगर” द्वारा किया गया है। इसका पहला सीज़न जनवरी से जून 2024 के बीच प्रसारित हुआ, जिसमें कुल 24 एपिसोड्स हैं। इस सीरीज़ को भारत में नेटफ्लिक्स‌ पर आसानी से देखा जा सकता है

क्या यह हिंदी में उपलब्ध है?

यद्यपि अभी “डेलीशियस इन डंजियॉन” नेटफ्लिक्स पर जापानीज़ और अंग्रेजी ऑडियो के साथ ही उपलब्ध है, किंतु इसमें हिंदी डबिंग या सबटाइटल्स उपलब्ध नहीं है। हालांकि संभावना यह है कि इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए भविष्य में इसे हिंदी भाषा में भी डब किया जा सकता है।

नेटफ्लिक्स पर कैसे देखें?

किसके लिए सर्वप्रथम आपको नेटफ्लिक्स के ऐप अथवा वेबसाइट पर जाना होगा, तत्पश्चात् नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेकर आप नेटफ्लिक्स के सर्च बार में “डेलीशियस इन डंजियॉन” टाइप कर अपनी पसंदीदा भाषा तथा उपलब्ध भाषा में इसे सरलता पूर्वक बिना किसी अवरोध के देख सकते हैं।

अगर आपको एडवेंचर और अनोखी कुकिंग की कहानियाँ पसंद हैं, तो यह एनीमे जरूर देखें!